जांजगीर-चांपा

हरि लीला ट्रस्ट की शैक्षणिक मुहिम का बड़ा पड़ाव, समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 5 अक्टूबर

हरि लीला ट्रस्ट समाजहित, छात्रहित और युवाओं के हित में सदैव तत्पर

जांजगीर-चांपा। हरि लीला ट्रस्ट, बनारी (जांजगीर-नैला) के तत्वावधान में संचालित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता – 2025 का प्रथम चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुका है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के लगभग 12,500 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। 16 सितम्बर को आयोजित इस परीक्षा में जिले के 106 विद्यालयों से हजारों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रत्येक विद्यालय से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 318 प्रतिभागियों का चयन किया गया है।अब यही चयनित छात्र-छात्राएँ प्रतियोगिता के द्वितीय चरण (फाइनल राउंड) में शामिल होंगे। इस महापरीक्षा का आयोजन आगामी 5 अक्टूबर 2025, रविवार को प्रातः 10:30 बजे, सरस्वती शिशु मंदिर, नैला (जांजगीर) में किया जाएगा।

पुरस्कार वितरण

इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार: ₹21,000, द्वितीय पुरस्कार: ₹11,000, तृतीय पुरस्कार: ₹5,100 एवं सात सांत्वना पुरस्कार: ₹2,100 प्रत्येक को प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही विजेताओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे वहीं विद्यालय स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान वाले प्रतिभागियों को भी मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे, जबकि प्रथम चरण में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

हरि लीला ट्रस्ट समाजहित, छात्रहित और युवाओं के हित में सदैव तत्पर- अमर

इस संबंध में हरि लीला ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने कहा कि “यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के साथ ही उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना और आत्मविश्वास जगाने का एक प्रयास है। हरि लीला ट्रस्ट सदैव समाजहित, छात्रहित और युवाओं के हित में निःशुल्क आयोजन करता आया है और आगे भी करता रहेगा। यह आयोजन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।” उन्होंने आगे कहा कि ट्रस्ट की टीम इस परीक्षा की तैयारी में पूरी तन्मयता से जुटी हुई है और विद्यालय प्रबंधन, गुरुजनों एवं अभिभावकों का सहयोग इस अभियान को और भी सफल बनाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!