श्री सिद्धिविनायक मंदिर प्रांगण कात्रेनगर आश्रम में दस दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी उत्सव का अंतिम दिवस आनंद चौदस शनिवार को यज्ञ हवन के पश्चात विसजर्न किया गया

लोकनाथ साहू
जांजगीर चांपा:- मनमोहन. श्री सिद्धिविनायक मंदिर प्रांगण कात्रेनगर आश्रम में दस दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी उत्सव का अंतिम दिवस आनंद चौदस शनिवार को यज्ञ हवन के पश्चात विसजर्न किया गया । प्रातः यज्ञ हवन पंडित चौबै जी के द्वारा संपन्न किय गया तत्पश्चात सांय में श्री शताब्दी गणेश उत्सव समिति कात्रेनगर के अध्यक्ष श्री जयधर राम यादव जी द्वारा गणेश जी की आरती की गयी उसके पश्चात आश्रम परिवार के समस्त माता बहनों द्वारा आरती किया गया
उसके पश्चात वाहन में आश्रम परिसर के भ्रमण कराते हुए गणेश जी की जयघोष के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ की गान के साथ आश्रम स्थित माधव सागर घाट में ले जाया गया जहां संस्था के कार्यालय प्रमुख श्री दीपक जी एवं अन्य कार्यकर्ता बन्धुओं द्वारा सामूहिक आरती व पूजन किया गया तत्पश्चात जयघोष व गणपति बप्पा मोरया की गान से बप्पा का व विसर्जन किया गया इस अवसर पर संस्था के समस्त माता बहनें , कार्यकर्ता बंधु , श्री शताब्दी गणेश उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी एवं अन्य ग्राम के युवा साथी काफी संख्या में उपस्थित थे अंत में श्री सिद्धिविनायक बप्पा के मंदिर प्रांगण में भव्य आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।।