Blogअकलतराआरंगउत्तरप्रदेशकवर्धाकृषिकोरबाक्राइमखेलखैरागढ़खैरागढ़ ।गरियाबंदगैजेट्सचंडीगढ़चेन्नईछत्तीसगढ़जगदलपुरजम्मूजयपुरजशपुरजांजगीर-चांपाटेक्नोलॉजीदुर्गदुर्ग संभागदेशदेहरादूनधार्मिकनई दिल्लीनवागढ़पटनापामगढ़प्रयागराजबतौलीबम्हनीडीहबलरामपुरबस्तर संभागबिलासपुरबिलासपुर संभागबीजापुरब्रेकिंग न्यूज़भिलाईमध्यप्रदेशमनोरंजनमहाकुंभमुंबईरांचीराजनीतिराजस्थानरायगढ़रायपुररायपुर संभागलखनऊलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारशिवरीनारायणसरगुजा संभागसूरजपुरहरियाणाहैदराबाद

घठोली चौक स्थित ट्रेडर्स और टाइल्स दुकान में चोरी करने वाले आरक्षक सहित चार आरोपी व नाबालिग गिरफ्तार,,

अंतरजिला छड़ (सरिया) चोर गिरोह का पर्दाफाश थाना चांपा/ जांजगीर कोतवाली ,सायबर टीम पुलिस पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लाखों का माल बरामद,,

चोर गिरोह में थाना जांजगीर एवं चांपा के प्रकरण में आरक्षक सहित 04 आरोपी एवं 04 नाबालिक शामिल

जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टंडन। चाम्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत घठोली चौक स्थित हनुमान स्टील और तनुष्का टाईल्स दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सरिया छड़, ग्रेनाइट पत्थर और पत्थर की चौखट चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल एक आरक्षक, जो वर्तमान में जांजगीर -चांपा रक्षित केंद्र में पदस्थ है, जिसके अलावा पिकअप वाहन मालिक/चालक सहित अन्य आरोपियों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया गया है।


आरोपियों के कब्जे से भवन निर्माण सामग्री छड़, ग्रेनाइट पत्थर सहित अन्य सामग्री तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं पिकअप वाहन कुल कीमती 10 लाख रुपये जप्त किया गया

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) द्वारा चोरी में संलिप्त आरक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे भी आरोपी बनाकर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाले या किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

थाना जांजगीर कोतवाली क्षेत्र में हुए सरिया चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार एवं माल बरामद

आरोपीगण का नाम
1- शशिकांत कश्यप पिता खेत राम कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी सेमरिया थाना बिर्रा हाल पता- भाटापारा जांजगीर वार्ड नंबर 25 (आरक्षक)
2- उदय कुमार यादव पिता दिलीप कुमार यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बक्सरा बलौदा पन्तोरा हाल मुकाम कोथारी जिला कोरबा
3- राजू देवांगन पिता छत लाल देवांगन उम्र 46 वर्ष निवासी अमोदा नवागढ़
4 मनीष मिश्रा पिता निलेश मिश्रा 19 वर्ष निवासी भैंस मुड़ा थाना उरगा जिला कोरबा

नाबालिग़ (विधि से संघर्षरत बालक ) – 04

चोरी के अपराध को गंभीरता से लेते हुए विजय कुमार पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी करवाई करने का निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा तथा साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया ।

चाम्पा निवासी प्रार्थी हनी अग्रवाल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका घठोली चौक के पास चांपा मे दुकान है जिसमें भवन निर्माण सामग्री की बिक्री करता है। घटना दिनांक 18-19.05.2025 के दरम्यानि रात इसके दुकान के सामने रखें 3.5 टन राड (सरिया) को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसी तरह पास के एक अन्य दुकान संचालक तनिष्का टाइल्स बिरमा राम गुरज़र ने बताया कि इसका मार्बल टाइल्स का शोरूम है जहां से इसी घटना दिनांक को अज्ञात आरोपियों द्वारा ग्रेनाइट पत्थर तथा अन्य सामग्री चोरी कर लिया गया है उक्त घटना के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर थाना चांपा में तत्काल पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक पुलिस टीम मौके की ओर रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य संकलन की गई ,जांच के दौरान पुलिस टीम ने सूचना तंत्र ,तकनीकी निगरानी और सक्रियता से अन्वेषण के दौरान पता चला कि पुलिस लाइन जांजगीर में पदस्थ आरक्षक शशिकांत कश्यप भी चोरी की घटना में संलिप्तता होने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया जिस पर प्रकरण में विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना चांपा ,जांजगीर कोतवाली एवं साइबर सेल से एक संयुक्त टीम आरोपियों की पता तलाश हेतु रवाना किया गया जो पुलिस टीम के द्वारा आरक्षक शशिकांत कश्यप को उसके निवास भाटापारा वार्ड क्रमांक 25 जांजगीर से पकड़ा गया और आरक्षक से पूछताछ करने पर आरक्षक प्रारंभिक तौर पर पुलिस टीम को गुमराह करता रहने परंतु बारीकी से तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पूछताछ करने पर आरक्षक ने अपने अन्य साथियों के साथ अलग-अलग स्थान पर चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया तथा पूछताछ पर बताया ,सभी मिलकर चोरी करना स्वीकार किए घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे उक्त आरक्षक के निशानदेही पर अलग-अलग स्थान से 04 नाबालिक एवं 04 आरोपी सहित कुल 08 को पकड़ा गया जिनके कब्जे से चोरी के छड़ (सरिया), ग्रेनाइट पत्थर तथा अन्य निर्माण सम्बन्धी सामग्री तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर क्रमांक CG11AZ7026 एवं पिकअप वाहन क्रमांक CG11AF5288 कुल कीमती 10 लाख रुपए को बरामद किया गया जाकर 04 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, तथा 04 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

उक्त आरक्षक शशी कांत कश्यप वर्तमान में पुलिस लाइन जांजगीर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है और जांजगीर के वार्ड क्रमांक 25 भाटापारा में अपना स्वयं का मकान बना रहा है उक्त आरक्षक के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्र में हार्डवेयर सामग्री बिक्री करने वाली दुकानों से अलग – अलग घटना दिनांक को अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर निर्माण सामग्री जैसे छड़ सीमेंट ग्रेनाइट पत्थर को चोरी किया गया है चोरी करके अपने निर्माणाधीन मकान में उपयोग कर रहा था तथा चोरी का कुछ हिस्सा बंटवारे में अपने अन्य साथियों को दिया है

उक्त आरक्षक के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 210/ 25 धारा 303 (2)BNS तथा अपराध क्रमांक 212/25 धारा 303 (2),3(5) BNS तथा कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 248/ 25 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया है सभी तीनों मामलो मे उक्त आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है, तथा उक्त आरक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही पृथक से की जाएगी।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, सउनि अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन, प्रकाश राठौर, आर. डीकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर, माखन साहू,पदम राज सिंह तथा सायबर सेल से प्रआर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शहबाज अहमद,अर्जन यादव, हजारी लाल मेरसा सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।

www.knews24chhattisgarh.com

KRISHNA TANDAN editor in chief Email - knews24chhattisgarh@gmail.com Mob - 6266680046,9407997570 Address - housing bord colony HIG-ll/DD-141, janjgir District - janjgir champa (C.G.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!