मितानिन दिवस पर जर्वे ब में मितानिनों का किया गया सम्मान

जांजगीर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम जर्वे ब में मितानिनों का सम्मान पूर्व अध्यक्ष व अध्यक्ष प़तिनिधि जनपद पंचायत बलौदा कन्हैया राठौर सरपंच नीराखेमन शर्मा उपसरपंच दयाशंकर साहू संजय गुप्ता के द्वारा शाल,श्रीफल,साडी व कलम से किया गया कन्हैया राठौर ने मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा कि मितानिन सरकार की योजना को घर घर जाकर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है चाहे वह गर्भवती महिलाओं को प़सव दर्द आने पर उन्हें अस्पताल ले जाना हो या टीकाकरण कराना हो वे अपने कर्तव्यों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं वे हमेशा तैयार रहती है स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाती है वे केवल सेवा भावना से शासन के अनेक कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें सफल बनाती है ।आयोजित कार्यक्रम में मितानिन चन्द्र सेना कश्यप, बसंती कौशिक, सावित्री कुम्हकार, दुर्गा कौशिक,शशि यादव, महिमा नामदेव,सोनी मानिकपुरी, संध्या कश्यप, सुभद्रा कश्यप,हेमा यादव , का सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्वाथ्य विभाग से मोनिका सिंह , रोजगार सहायक, हिमांक मिश्रा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला पेंशनर्स संघ के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र गुप्ता ने किया।