साहू समाज बम्हनीडीह विकासखंड का अध्यक्ष ईश्वर लाल साहू हथनेवरा वाले निर्विरोध चुने गए,,
क्षेत्र में हर्ष का माहौल बना हुआ है,,

साहू समाज बम्हनीडीह विकासखंड का अध्यक्ष ईश्वर लाल साहू हथनेवरा वाले निर्विरोध चुने गए
जांजगीर चांपा। ब्यूरो रिपोर्ट। जिले के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम हथनेवरा के ईश्वर लाल साहू को भक्त माता कर्मा भवन महिला एवं पुरुष की भारी संख्या में बैठक करके ईश्वर लाल साहू ग्राम हथनेवरा वाले को निर्विरोध बम्हनीडीह विकासखंड का अध्यक्ष बनाया गया जिसमें उपस्थित जांजगीर चाम्पा जिला अध्यक्ष व विधायक बालेश्वर साहू जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक साहू महामंत्री बोधराम साहू कोषाध्यक्ष हेमंत साहू एवं क्षेत्र के पदाधिकारीयों के उपस्थिति में यह चुनाव कार्यक्रम संपन्न हुआ और ईश्वर लाल साहू के अध्यक्ष बनने पर साहू समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और उनसे नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर लाल साहू ने आशीर्वाद मांगा और बोला कि मेरा घर ग्राम हथनेवरा फोर लाइन पीथमपुर मेला मार्ग से लगा हुआ है, इस रास्ते से गुजरने वाले को अनुरोध किया गया है कि मेरा घर जरूर आएं,और मैं साहू समाज को सर्वांगीण विकास करते हुए आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा एवं एकता और समता का परिचय भी दूंगा साहू समाज को हर संभव एक नई ऊंचाई में ले जाने के लिए मैं निरंतर कार्य करते रहूंगा कार्यक्रम में उपस्थित चाम्पा परिक्षेत्र के अध्यक्ष राजकुमार साहू कोसमन्दा हथनेवरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष बाबूराम साहू पोड़ीशंकर परिक्षेत्र के अध्यक्ष किसन लाल साहू,सरवानी परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रेम शंकर साहू,सरहर परिक्षेत्र अध्यक्ष रामरतन साहू,बिर्रा परिक्षेत्र अध्यक्ष इतवारी राम साहू,एवं पूर्व केंद्र अध्यक्ष गणेश राम साहू,कमल साहू राजाराम साहू,सरिता साहू,एवं बम्हनीडीह ब्लाक के अंतर्गत समस्त स्वजातीय बंधु गण उपस्थित रहे,अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल हैं,