जांजगीर-चांपा
स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, जिले में अलर्ट जारी

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन
जांजगीर चांपा :- निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला की मौत हो गई है। महिला की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिले में स्वाइन फ्लू के एक बार फिर मामले सामने आने के बाद स्वस्घ्य महकमा अलर्ट हो गया है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एस. कुजूर का कहना है कि स्वाइन फ्लू को लेकर वार्ड बना हुआ है, सभी सुविधाएं वहां है लेकिन अभी एक भी पॉजिटिव मरीज की पहचान जिला अस्पताल में नहीं हुई है। यहां जांच की जाती है। सीएमएचओ डॉ. मनोज बर्मन ने बताया कि चाम्पा के निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य अमला को अलर्ट किया गया है।