जांजगीर-चांपा

महिला प्रधानपाठक निलंबित, नशे में बेसुध मिली थी स्कूल में ..

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन 

जांजगीर चांपा :- बलौदा क्षेत्र के लेवई गांव में शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाली महिला प्रधानपाठक को DEO ने सस्पेंड कर दिया है। महिला प्रधानपाठक का नाम हीरा पोर्ते है। स्कूल में ऐसी बदहाली को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है और कलेक्टर के निर्देश पर बलौदा BEO और BRC को नोटिस जारी किया है।

शराब के नशे में महिला प्रधानपाठक की स्कूल के टेबल में पैर रखकर बैठे तस्वीर भी वायरल हुई थी।

दरअसल, शिक्षिका द्वारा शराब पीकर स्कूल पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर SDM और DEO, स्कूल पहुंचे थे। यहां अभिभावकों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं से जानकारी ली गई, तब महिला प्रधानपाठक द्वारा शराब के नशे में स्कूल आने की बात सामने आई। इस तरह डीईओ ने महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते को निलंबित कर दिया है।आपको बता दें कि लेवई गाँव के इस प्राइमरी

स्कूल में कुल दो शिक्षक कार्यरत हैं। इस दौरान एक शिक्षक छुट्टी पर थे और दूसरी ओर महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते शराब के नशे में स्कूल पहुँचीं और कक्षा में टेबल पर पैर रखकर सो गईं। महिला प्रधानपाठक शराब के नशे में स्कूल में अशोभनीय हरकते करते हुए भी नजर आए। इस कारण विद्यालय की पढ़ाई भगवान भरोसे चलती रही थी।

संवाददाता – लोकनाथ साहू

संपर्क सूत्र – 6262988543

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!