संपूर्ण छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से निजी विद्यालयों को 6 डिपो से पुस्तक वितरित किया जा रहा है,,

संपूर्ण छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से निजी विद्यालयों को 6 डिपो से पुस्तक वितरित किया जा रहा है
रायपुर। रिपोर्ट गोपाल शर्मा। एक जिले को एक या अधिकतम दो दिन समय देने के कारण किसी भी विद्यालय के द्वारा पुस्तक उठाना संभव नहीं है। सभी पुस्तक को स्कैन करना तो बहुत दूर की बात। रायपुर डिपो में ही कल 1 जुलाई से प्रातः 10:00 बजे से स्कूल वाले पुस्तक को स्कैन कर रहे हैं ।रात्रि 1:30 बजने के उपरांत वह सब घर गए ।फिर सुबह से स्कैन कर रहे हैं। और अभी वर्तमान में दोपहर 2:00 बजे तक के स्कैन नहीं हो पाया है ।अभी तक रायपुर डिपो से सिर्फ 30 स्कूलों को पुस्तक मिली है ।और जबकि गरियाबंद जिले में ही करीब 90 स्कूल है। इसी तरीके से छत्तीसगढ़ में जितने भी 6 डिपो उनमें प्रत्येक डिपो में अधिकतम 30 से 40 स्कूलों को ही पुस्तक प्रदान किया गया है। जबकि वहीं शासकीय स्कूलों को संकुल स्तर पर पुस्तक पहुंचाई गई है और विगत 15 दिनों पहले से पुस्तक पहुंचने के बाद भी आज तक वह पुस्तक स्कैन नहीं हो पाई हैं। और यहां शर्त रखी जा रही है की पुस्तक को स्कैन कर के ही डिपो से ले जाना है । प्रत्येक स्कूल से डिपो की दूरी 150 से 200 किलोमीटर दूर है। सभी संचालक को अपने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को लेकर जाना पड़ रहा है । ना यहां प्रसाधन की व्यवस्था है। पानी तो बहुत दूर की बात है।