छत्तीसगढ़
खाना नहीं बनाने पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

सूरजपुर घरेलू विवाद ने एक बार फिर दर्दनाक रूप ले लिया। खाना नहीं बनाने की बात पर पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के भ_ापारा की है। आरोपी का नाम अवतार सिंह बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, रात में अवतार सिंह का पत्नी से खाना बनाने को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में उसने पत्नी को डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद आरोपी की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने अवतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है।




