एक पेड़ मां के नाम” के तहत वृहद पौधारोपण अभियान सूर्यांश धाम खोखरा में संपन्न”
वर्तमान पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण सबसे पुनीत कार्य- प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी"

“एक पेड़ मां के नाम” के तहत वृहद पौधारोपण अभियान सूर्यांश धाम खोखरा में संपन्न”
“वर्तमान पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण सबसे पुनीत कार्य- प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी”
जांजगीर चाम्पा। ब्यूरो रिपोर्ट। “एक पेड़ मां के नाम” के तहत 17 जुलाई को सूर्यांश धाम खोखरा में आयोजित वृहद पौधारोपण अभियान में पौधरोपण करते हुए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में सेवारत प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने कही। पौधारोपण का महत्व निरूपित करते हुए उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण और प्राकृतिक आपदाओं को कम करने के लिए पौधारोपण कर उसका संरक्षण बहुत आवश्यक है। पेड़ों से हमें प्राणवायु आक्सीजन के साथ जीवन उपयोगी फल-फूल एवं अनाज के साथ बहुमूल्य औषधियां भी प्राप्त होती है।
उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने मां के नाम पर एक-एक पौधे का रोपण किया। इस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में सूर्यांश धाम के पुजारी रामशंकर टाइगर, गुरु सहसराम देव जी के प्रपौत्र उत्तम गोयल, वासु टूल्स के संचालक बाबूलाल गढ़ेवाल, समाजसेवी नेत राम करियारे, रवि सूर्यवंशी, कमलेश कुमार सहित उपस्थित अन्य सदस्यों ने पौधारोपण किया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए हरदेव टंडन ने बताया कि सूर्यांश धाम खोखरा में पीपल, बरगद, नीम, आम, अमरूद, करंज, गूलर, जामुन, गुलमोहर जैसे पौधों के साथ अनेक फूलदार पौधों का रोपण किया गया है। “एक पेड़ मां के नाम” के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के व्यवस्था में मनीष गोयल, कौशल कल्यारे, शिव प्रधान, राजू लाठेवाल, ज्योत कुमार गढ़ेवाल, राम नारायण प्रधान, रघुराज लाठिया एवं नरेन्द्र सूर्यवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के महत्व को देखते हुए आगामी समय में एक और पौधारोपण कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार किया गया है जिसके लिए सदस्य स्वयं अपने पौधे रोपित कर सकते हैं। जिन सदस्यों के पास पौधे नहीं है उनके लिए पौधों का प्रबंध उद्यानिकी विभाग एवं जनसहयोग से किया जा रहा।