Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
सरपंच प्रतिनिधि राकेश चंद्रा ने रक्षाबंधन के ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों को दी अपनी शुभकामनाएं,,

सरपंच प्रतिनिधि राकेश चंद्रा ने रक्षाबंधन के ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों को दी अपनी शुभकामनाएं,,
जैजैपुर। ग्राम पंचायत भोथिया के उर्जावान सरपंच प्रतिनिधि राकेश चंद्रा ने रक्षाबंधन पर्व के पवित्र त्यौहार पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं। राकेश चंद्रा ने कहा कि भाई बहन के पावन रिश्तों के पर्व को रक्षाबंधन का त्यौहार माना जाता है,इस दिन बहन अपनी भाई की दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना के लिए उन्हें रक्षा सूत्र राखी बांधती है,सरपंच प्रतिनिधि राकेश चंद्रा ने इस पावन पर्व सभी से प्रकृति, पर्यावरण,जल,जंगल, जमीन, जलवायु,खेत खलिहान की भी रक्षा का संकल्प लेने की अपील की है।