सिलसिले वार चोरी की वारदातों से थर्राया सिवनी गांव, लगातार चोरी से ग्राम वासी परेशान,,
चाम्पा पुलिस करती हैं छोटी मामले का खुलासा,,

सिलसिले वार चोरी की वारदातों से थर्राया सिवनी गांव, लगातार चोरी से ग्राम वासी परेशान,
जांजगीर चांपा। संवाददाता कृष्णा टण्डन। जिले के चांपा थाना क्षेत्र में इन दिनों चारो ओर चोरों का तांडव है, जिसमें चोरों द्वारा रात्रि हो या फिर दिन का उजाला बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। जिसमें ग्रामीण अंचल सिलसिलेवार चोरी की घटना घटित होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। बता दे कि थाना क्षेत्र के 5 दिन पहले उच्चभिट्ठी गांव के सुगंधा सिटी में 8 जून की दरमियानी रात को चोरी की वारदात सामने आई है। इनमें चोरों ने घर का दरवाजा खोलकर अलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात कुल नगदी रकम डेढ़ लाख रुपए को चोरी कर रफूचक्कर हो गए, इतना ही नहीं चोरों ने तो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो कैमरे का वायर भी काट दिया था। मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ पाने में नाकाम है। इसी तरह दूसरा मामला सिवनी गांव का है जहां महामाया मंदिर के समीप स्थित खड़े चारपहिया वाहन पीकप के स्टेपनी को चोरों ने पार कर दिया प्रार्थी ने इस संबंध में थाने में शिकायत भी की है। तीसरा मामला भी महामाया मंदिर के पास का है उसके भी पिकअप वाहन से स्टेपनी टायर गायब है, और इसी तरह लगातार सिवनी गांव तारपारा के चार घरो में चोरी की नाकाम के कोशिश की गई, अपने घरों को सुनसान नही छोड़ रहे है। चोरी करने का चोरों का इतने में मन नहीं भरा तो हुए एक घर में देर रात पेशाब करने निकले युवक पर पत्थर से मारना भी शुरू कर दिया। उसने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाकर घर में घुसा ।थाना क्षेत्र में इस तरह चोरी की घटना होने से ग्रामवासी परेशान है। यही कारण है कि पुलिस के कार्यप्रणाली से लोगो का मन उठ रहा है। आमजन की माने तो चांपा पुलिस द्वारा रात्रि गस्त को लेकर ध्यान नही दिया जा रहा। इसी प्रकार से चोरों का आतंक बढ़ रहा है। क्षेत्र में चोरों का आतंक होने के बावजूद पुलिस अब तक इन मामले में चोरों का सुराग लगाने में नाकाम हो गई है। वही लगातार सिवनी क्षेत्र सहित आसपास गांव में नए नए आसामाजिक तत्व के लोग नशाखोरी के चक्कर में अपराध को अंजाम दे रहे हैं जिसके कारण अपराध का गढ़ भी बनता जा रहा है।
पुलिस का खुफिया तंत्र नाकाम, वारदातों में कमी नहीं
पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में एरिया वाइज बीट बटे हुए है। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों, आपराधिक वारदातों व चोरी-सहित अन्य अपराधों पर नजर रखने के लिए सादा कपड़ों में भी पुलिस निगरानी रखती है, लेकिन खुफिया तंत्र कमजोर होने से आरोपितों तक पहुंचना मुश्किल है। यही वजह है कि चोरी सहित अन्य मामलों के आरोपियों तक पुलिस भी नहीं पहुंच पाई है। लेकिन पुलिस की टीम इस चोरी के मामले में आसपास के क्षेत्र में जाकर लगातार पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही है।उनका दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। रात्रि गस्त के नाम पर रात 8:00 के बाद एक राउंड पुलिस की टीम क्षेत्र में गस्त करती है उसके बाद वापस चली जाती है।
छोटे-मोटे मामले का करते है खुलाशा,
इन दिनों चांपा थाना के कार्य को लेकर ग्रामीण नाराज है। क्योंकि क्षेत्र मेंमामलों पर कार्रवाई नहीं होने से लगाए जाने के कारण चोरी, सहित कई की घटना हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी उन क्षेत्रों में हो रही है, जो थाना क्षेत्र के आउटर एरिया में है। यहां रात के समय पुलिस की टीम नही पहुंच रही है। वहीं छोटे-मोटे मामलों के कार्रवाई में आरोपी को पकड़कर श्रेय लिया जाता है। बड़े अपराध को रोक पाने में पुलिस फेल है।
वर्जन
सिवनी में कुछ दिन पहले चोरी की घटनाएं हुई थी।चोरो की पता तलाश की जा रही है।इसलिए मुखबिर लगाए गए हैं।चोरो को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
नरेश पटेल
टीआई चांपा