घठोली चौक वासियों ने जन समस्या निवारण शिविर में रखी मांग,,कहा साहब अब तक नही हुआ घठोली चौक का विकास,,
घठोली चौक को वार्ड बनाने के लिए चौक वासियों ने किया मांग,,

घठोली चौक वासियों ने जन समस्या निवारण शिविर में रखी मांग,,कहा साहब अब तक नही हुआ घठोली चौक का विकास,,
घठोली चौक को वार्ड बनाने के लिए चौक वासियों ने किया मांग,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जांजगीर चांपा जिले के चाम्पा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 और 17 दोनों में घठोली चौक आता है। और आज तक घठोली चौक में किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं होने का आवेदन जन समस्या निवारण शिविर में चौक वासियों द्वारा दिया गया अधिकारियों को कहा साहब घठोली चौक को अलग वार्ड बना दो क्योंकि अलग वार्ड होने से यहां विकास कार्य जैसे सीसी रोड निर्माण बोरिंग निर्माण आंगनबाड़ी भवन निर्माण स्कूल कार्य आसानी से हो सकेगा और वर्तमान पार्षदों के द्वारा भी यहां किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया जा रहा है, घठोली चौक से लगा प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड इसके प्रदूषण से घठोली चौक निवासियों में कई तरह की बीमारियां भी हो जाती हैं। लेकिन यहां आज तक किसी प्रकार का स्वास्थ्य शिविर नहीं लगा है यहां स्वास्थ्य शिविर महीने में कम से कम चार बार लगाने की आवश्यकता है इन सब मांग को रखते हुए घठोली चौक वासियों ने व युवाओ ने अपना मांग रखा,