36 पाव अवैध देशी प्लेन शराब तस्करी करते आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,,,

आरोपी का नाम गौतम यादव उम्र 31 वर्ष निवासी मस्जिमद रोड अकलतरा
जांजगीर चांपा। जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना अकलतरा पुलिस को दिनांक 07.04.2024 को मुखबीर सूचना मिली की आरोपी गौतम यादव निवासी मस्जिमद रोड अकलतरा अवैध शराब बिक्री किया जाता है, की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से 36 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 3240 रूपये एंव एक पुरानी इस्तेमाली मो.सा TVS स्पोर्ट क्रमांक CG- 11-BG-1397 को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अप.क्र. 191/24 धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 07.04.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, म.प्र.आर अनिता पाटले आर. शेषनारायण साहू , विवेक ठाकुर का योगदान सराहनीय रहा।