सूर्यवंशी समाज के केंद्रीय भवन सुकली में आयोजित प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान व कैरियर मार्गदर्शन अहाता निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न,,
राधेश्याम सूर्यवंशी प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ अहाता निर्माण का भूमि पूजन,,

सूर्यवंशी समाज के केंद्रीय भवन सुकली में आयोजित प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान व कैरियर मार्गदर्शन अहाता निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न,,
जांजगीर चाम्पा।रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले के नवागढ़ विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकली के सूर्यवंशी समाज के केंद्रीय भवन में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को माल्यार्पण कर भारतीय संविधान को शपथ लेते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया एक दिवसीय प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान व अहाता निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में 450 से अधिक छात्र छात्राओं का अधिक अंक लाने वाले बच्चो का सम्मान किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें सूर्यवंशी समाज अध्यक्ष संजय गढ़ेवाल ने बताया कि सूर्यवंशी समाज के प्रतिभावान बच्चो को करियर मार्गदर्शन किया गया करियर मार्गदर्शन में समाज के अच्छे वर्ग के शासकीय कार्य मे सेवा दे रहें, ऐसे समाज के अधिकारी कर्मचारियों और शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों नें मार्गदर्शन किया।

मोहनलाल प्रधान विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा ने बताया कि समाज मे पढ़ाई की स्तर को हमको मिलजुल कर प्रतिभावान बच्चो को ढूंढ कर खोज कर आगे लाना हैं। और शिक्षा के स्तर को समाज मे ऊँचाई तक ले जाना हैं। ऐसे छात्रा छात्राएं जो पढें लिखें आज भी गांव में घरेलू कार्य कर रहे,ऐसे बच्चो को हमको खोजकर निकालना हैं और उस बच्चो को मार्गदर्शन करना है ताकि आगे बढ़ सके और अहाता निर्माण में सामाजिक तौर पर आर्थिक सहयोग भी किये।

सूर्यवंशी समाज के पूर्व अध्यक्ष व अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट रमेश पैगवार ने बताया कि ऐसे बच्चो को मैं शुभकामनाएं देता हूँ जो सर्वोच्च अंक ला के समाज का नाम रोशन किया है,जो आगे भी अच्छे अंक ला के आगे इंजीनियर, डॉक्टर, जज,आईएस, आईपीएस,जैसे पड़े पदों पर पदस्थ हो,और समाज मे बढ़ रहे नशा पान को हम सब मिलकर खतम करें,व अहाता निर्माण कार्य मे आर्थिक रूप से भी सहयोग का घोषणा किया,मदनलाल पूरे ग्राम डुडगा एसडीओ PMGY कोरबा ने समाज के शिक्षित युवाओ को भी प्रेरित किया व समाज विकास हेतु 1 लाख 5 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम सूर्यवंशी ने बच्चो को करियर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि समाज के युवा बच्चो के परिजनों को बेहतर शिक्षा के लिए अपने घरों में टाइम टेबल बना के बच्चो को निरंतर सही गाइड लाइन करते रहना चाहिए सर्वोच्च शिक्षा से छात्र छात्राओं का भविष्य बेहतर भारत का निर्माण करेगा,भारतीय संविधान को भी बच्चो को निरंतर अध्ययन करते रहना चाहिए क्योंकि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने भी किताबो को अपना भविष्य समझ कर अध्ययन किया और भारतीय संविधान का निर्माता बना,सूर्यवंशी समाज केन्द्रीय भवन में अहाता निर्माण का भी भूमि पूजन मुख्य अतिथि,व सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष और समाज के पदाधिकारियों के हाथों सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जांजगीर चाम्पा कोरबा सक्ति परिक्षेत्र के सूर्यवंशी समाज के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।