डस्टर कार ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर: पति की मौत, पत्नी गंभीर

कोरबा । सडक दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए की जा रह कोशिशों के बावजूद जिले में हादसों का सिलसिला जारी है। जेंजरा-ढेलवाडीह बायपास पर लखनपुर इलाके में आज हुई दुर्घटना में बाइक सवार पति की मौत हो गई जबकि पीछे बैठी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने वाले डस्टर चालक को भी मामूली चोट आई है। पीडिता को कटघोरा के सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कटघोरा टीआई धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि लखनपुर बायपास में इस घटना के होने की जानकारी मिली, जिसके बाद टीम ने पहुंचकर मुआयना किया। आसपास के लोग भी वहां आ चुके थे। आनन-फानन में पीडितों को अस्पताल भिजवाया गया जबकि विजयपुर निवासी प्रताप पटेल की मौके पर सांसें उखड़ चुकी थी। औपचारिक रूप से अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक परीक्षण करने के साथ उसके मृत होने की पुष्टि की। बताया गया कि मृतक प्रताप पटेल अपनी पत्नी के साथ इस रास्ते से गुजर रहा था। उसकी बाइक को डस्टर कार संख्या सीजी-12एजी-8960 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति नीचे गिर पड़ी। सिर और अन्य हिस्सों में उन्हें चोटें आई। अत्याधिक रक्त बहने से प्रताप पटेल की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी होकर अचेत हो गई। हादसे में डस्टर चालक को भी आंशिक चोटें आई है। चालक के विरूद्ध बीएनएस की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है। आगे इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।यातायात पुलिस ने पिछले दिनों जागरूकता अभियान शुरू करते हुए लोगों को कई समझाइश दी थी। इसमें बताया गया था कि किसी भी स्तर पर लापरवाही होने के गंभीर नतीजे होते हैं। पिछले वर्ष सडक दुर्घटना में 750 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और इससे कहीं ज्यादा घायल हो गए।