कोरबा

छत्तीसगढ़ भाजपा : 15 जिला अध्यक्षों की गई घोषणा, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

कोरबा । बीजेपी संगठन चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 15 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा रविवार शाम कर दी है। जिला अध्यक्षों के चयन में जातिगत समीकरण का ध्यान रखा गया है। नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने यह घोषणा की है। अब प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की कवायद शुरू होगी। नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने संगठन के सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। राज्य में इसी साल फरवरी महीने में नगरीय निकाय चुनाव प्रस्तावित हैं। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।किस जिले में किसे बनाया गया अध्यक्षरायपुर शहर अध्यक्ष- रमेश ठाकुररायपुर ग्रामीण अध्यक्ष- श्याम नारंगभिलाई जिला अध्यक्ष- पुरूषोतम देवांगनदुर्ग जिला अध्यक्ष- सुरेंद्र कौशिकबीजापुर जिला अध्यक्ष- घासीराम नागगौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अध्यक्ष- लालजी यादवसूरजपुर जिला अध्यक्ष- मुरलीधर सोनीमुंगेली जिला अध्यक्ष- दीनानाथ केशरवानीरायगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष- अरुणधर दिवानबलरामपुर जिला अध्यक्ष- ओमप्रकाश जायसवालमोहला-मानपुर जिला अध्यक्ष- नम्रता सिंहकांकेर जिला अध्यक्ष- महेश जैनजशपुर जिला अध्यक्ष- भरत सिंहकोरबा जिला भाजपा अध्यक्ष- मनोज शर्माबालोद जिला भाजपा अध्यक्ष- चेमन देशमुख ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!