साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप श्रीलंका में जय भारत स्कूल के 2 खिलाडी करेंगे भारत देश का प्रतिनिधित्व,,
स्कूल के डायरेक्टर डॉ.गिरीराज गढ़ेवाल ने खिलाडियों का किया सम्माक,,

साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप श्रीलंका में जय भारत स्कूल के 2 खिलाडी करेंगे भारत देश का प्रतिनिधित्व
स्कूल के डायरेक्टर डॉ.गिरीराज गढ़ेवाल ने खिलाडियों का किया सम्माक
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। 3 जुलाई से 6 जुलाई तक श्रीलंका कि राजधानी कोलोंबो में साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप में आयोजन होना हैं जिसमे 5 देशों के खिलाडी भाग लेंगे जिसमे भारत , पकिस्तान , भूटान , बांग्लादेश , श्रीलंका शामिल हैं उक्त प्रतियोगता में बलौदा जांजगीर में संचालित सी.बी.एस. सी. से मान्यता प्राप्त स्कूल जय भारत इंग्लिश मीडियम के दो खिलाडी अंडर -14 बालक वर्ग में मयंक रत्नाकर-50कि.ग्रा एवं इशांत ओगरे -45 कि.ग्रा वजन वर्ग में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ.गिरिराज ने खिलाडियों को पुष्पगुच्छ से सम्मान्नित किया बधाई दी एवं डॉ.सचिन यादव चेयरमैन ,कराटे संघ के उपाध्यक्ष अधिवक्ता जितेंद्र सिंह , कराते संघ के राज्य प्रमुख खेत्रो महानंद ,रिंसिपल डॉ संजय कुमार सारंगी ,वॉइस प्रिंसिपल चुनामड़ी डंगसेना,कैम्पस प्रिंसिपल रंजन कुमार साहू ,स्पोर्ट्स टीचर चन्द राम बारेठ,कराते टीचर विशाल पाटले ,अमितेश राठौर ने खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाओं सहित उज्जवल भविष्य कि कामना किया।