पचोरी में आज युवा संगठन के द्वारा भव्य तुलसी पूजन दिवस मानाया गया,,

पचोरी में आज युवा संगठन के द्वारा भव्य तुलसी पूजन दिवस मानाया गया,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट लोकनाथ साहू। जिले के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पचोरी के हनुमान मंदिर चौंक प्रांगण पचोरी ग्राम में ” भव्य तुलसी पूजन दिवस ” का आयोजन किया गया भारतीय संस्कृति के अनुसार तुलसी का धार्मिक महत्व – धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास माना जाता है. तुलसी का पूजन करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. तुलसी के पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. तुलसी का पूजन करने से नकारात्मकता का अंत होता है और घर खुशियों से भरा रहता है। इस अवसर पर आज 25 दिसंबर को ग्राम पंचायत पचोरी में युवा संगठन द्वारा आयोजित तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कथावाचक आचार्य राजेंद्र शर्मा जी , समाजिक कार्यकर्ता लोमस राम साहू जी एवं माननीय युवा संगठन के साथी व ग्राम पंचायत पचोरी के समस्त माता बहनें एवं ग्रामीणजन काफी संख्या में उपस्थित थे। तुलसी पूजन पंडित श्री रमेश धर दीवान के द्वारा संपन्न कराया गया तत्पश्चात सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
इस मौके पर आचार्य राजेंद्र शर्मा जी का तुलसी माता की पौराणिक मान्यताओं पर उद्बोधन प्राप्त हुआ ।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा संगठन , ग्राम पचोरी के समस्त गणमान्य नागरिक , माता बहनें काफ़ी संख्या में मौजूद थे।




