सूर्यांश विराट कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान 06 अक्टूबर को बिलासपुर के लखी राम अग्रवाल आडिटोरियम में
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों सहित प्रतिभावान छात्रों का होगा सम्मान

कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ करेंगे युवाओं का मार्गदर्शन
लखीराम अग्रवाल सभागार, सिम्स चौक बिलासपुर,,
बिलासपुर। ब्यूरो रिपोर्ट। अखिल भारतीय सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा एक दिवसीय विशाल कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन 06 अक्टूबर को बिलासपुर के लखी राम अग्रवाल आडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम में कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। राज्य भरके विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों सहित प्रतिभावान छात्रों का होगा सम्मान किया जाएगा। विशाल कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान दो सत्रों में आयोजित किया गया है जिसमें प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित प्रथम सत्र में शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू होंगे। बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, पूर्व विधायक रामेश्वर खरे सहित सूर्यवंशी समाज के बिलासपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष नंद किशोर डहरिया महासचिव मनीष सेंगर, नगर पालिका परिषद रतनपुर के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे सहित सामाजिक पदाधिकारी, युवा, किसान, महिला, अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं स्व सहायता समूह और ग्रामीण जन उपस्थित रहेंगे। शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि के तौर पर तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया एवं बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव सहित समाज के पदाधिकारी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचासीन रहेगें।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि दो सत्रों कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में विशेष विशेषज्ञों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के साथ स्वरोजगार पर आधारित रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दिया जाएगा।