Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
जांजगीर के युवा गोलू फ्लावर हाऊस के संचालक ने 4 बार किया रक्तदान,,

जांजगीर के युवा गोलू फ्लावर हाऊस के संचालक ने 4 बार किया रक्तदान,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टंडन। जांजगीर केरा रोड निवासी शैलेश गढ़ेवाल (गोलू) गोलू ईवेंट्स के संचालक ने जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती मरीज को अपना B पॉज़िटिव ब्लड को तीसरी बार रक्तदान कर मरीज का मनोबल बढ़ाया अस्पताल में भर्ती मरीज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। गोलू ने बताया कि रक्तदान सभी मानव जाति को करना चाहिए रक्तदान करने से शरीर हमेशा स्वास्थ्य रहता हैं। और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात भी मिलता है। युवाओ के प्रेणता श्रोत है गोलू साथ में मनीष गढ़ेवाल, अविनाश चौबे,हेमंत पैगवार, अमन करियारे,रामगोपाल दिनकर,विक्की चौबे,मनीष गोयल,सुर्या भाई,शेखर सूर्यवंशी, विजय गढ़ेवाल, आशुतोष करियारे, जय हंसराज, प्रनज्जाल बघेल,प्रकाश बघेल,इन सब युवाओं ने शुभकामनाएं दिया।