उच्चभिठ्ठी के आयुष्मानआरोग्य मंदिर में प्रथम बार हुआ सामान्य प्रसव,,
उच्चभिठ्ठी,अमझर सहित महुदा के ग्राम वासी ले सकते है लाभ,,

उच्चभिठ्ठी के आयुष्मानआरोग्य मंदिर में प्रथम बार हुआ
सामान्य प्रसव,उच्चभिठ्ठी,अमझर सहित महुदा के ग्राम वासी ले सकते है लाभ
जांजगीर चाम्पा। जिले के अंतिम छोर में बसे अनुसूचित जातीय,अनुसूचित जनजातियों बाहुल्य ग्राम उच्चभिठ्ठी में शासकीय आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में 22 मई 2024 को प्रथम सामान्य प्रसव कराया गया जिसमे जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं यह ग्राम उच्चभिठ्ठी के लिए गौरव का विषय है कि अब सामान्य प्रसव का लाभ उच्चभिठ्ठी के साथ साथ आश्रित ग्राम अमझर और ग्राम पंचायत महुदा के निवासी भी इसका लाभ उठाएंगे इससे लोगो में हर्ष है इस आरोग्य मन्दिर में रोजाना लोग सर्दी खांसी बीपी शुगर की जाँच एवं मेडिसिन का लाभ ले रहे हैं ।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नीलू देवांगन (आर एच ओ) नंदुकुमार सोनटक्के (आर एच ओ) राजेश्वरी (सी एच ओ ) आरोग्य मन्दिर उच्चभिठ्ठी ब्लॉक बलौदा निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं।
इनके इस नेक कार्य से प्रभावित होकर ग्राम उच्चभिठ्ठी के युवा संकल्प मंच के पदाधिकारी युवा गण ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिकों ने श्री फल पुष्पहार से सम्मान किया और आगे भी लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित कर निवेदन किये इस कार्यक्रम में संकल्प युवामंच के संरक्षक डा संतोष यादव, प्यारे यादव, सरजू यादव मंच के अध्यक्ष राहुल अनन्त, सरोजकांत सचिव हेमन्त अनन्त, सुभाष सोनन्त ग्राम के सरपंच उमेंदा यादव उपसरपंच शैलेन्द्र सोनन्त पंच सरोज यादव, संतोष केंवट सचिव पिलाराम साहू संकल्प युवा मंच के सदस्य संजय यादव, रामप्रसाद यादव, रिंकु केवट, रामकुमार गोंड , भास्कर यशवंत और ग्राम उच्चभिठ्ठी के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सरोजकांत ने किया अंत में आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधि सरजू यादव के द्वारा किया गया।