बाबा जी के उपदेश को आत्मसात करें डॉ ललित कुर्रे

दिसंबर गुरु पर्व के पवित्र पावन अवसर पर बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर बाबा जी के अनुयायी द्वारा अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं। डॉ ललित कुर्रे जिला मीडिया प्रभारी सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति, जिला महामंत्री भाजपा अजा मोर्चा, संरक्षक जय सतनाम सेवा समिति ने आह्वान अपील किया है समाज शिक्षित होकर संगठित और आत्मनिर्भर बनकर कमजोर वर्ग मानव समाज व्यक्ति को ऊपर उठाएं । सतनाम ही सार है जो की प्रत्येक प्राणी के घट-घट में समाया है। सत्य ही मानव का आभूषण है। सत को मन, वचन , कर्म, व्यवहार और आचरण में उतार कर सतज्ञानी, सतकर्मी, और सदगुणी बने। मानव- मानव एक समान है , मूर्ति पूजा, अंधविश्वास, रूढ़िवाद ,ब्राह्य आडंबर, छुआछूत, ऊंच नीच ,जातिगत भेदभाव, बलि प्रथा, मांस भक्षण, नशापान, व्याभिचार ,चोरी, जुआ आदि अनैतिक और पाप कर्मों क्रोध, मोह ,लोभ ,अहंकार, घृणा जैसे विकारों को त्याग कर सत्य ,अहिंसा, दया ,करुणा ,सहानुभूति जैसे मानवीय गुणों को अपनाकर सत्य के मार्ग पर चलने से ही जीवन का उद्धार होगा। संत गुरु घासीदास बाबा जी के उपदेश को आत्मसात कर जीवन को सुखद बनाने अनुयायी व सर्व मानव समाज से आह्वान व अपील डॉ ललित कुर्रे ने की है।