उच्चभिठ्ठी गांव के दो सगे भाई बहन का छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुआ चयन,,
गांव में खुशी का माहौल बधाई देने वालो का लगा ताता,,

उच्चभिठ्ठी गांव के दो सगे भाई बहन का छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुआ चयन,
गांव में खुशी का माहौल बधाई देने वालो का लगा ताता,
जांजगीर चांपा। रिपोर्ट – कृष्णा टण्डन। जिले के चांपा तहसील क्षेत्र के उच्चभिठ्ठी गांव के दो सगे भाई बहन ने छत्तीसगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर भर्ती में एक साथ चयन होकर माता-पिता के साथ गांव सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जैसे ही इसकी भनक लोगों को लगी तो बधाईयों का दौर शुरू हो गया।
दअरसल आपको बता दे की बलौदा ब्लाक के उच्चभिठ्ठी गांव में रहने वाले महेश खांडे की पुत्री कुमारी चित्ररेखा और पुत्र रोहन खांडे का छत्तीसगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर चयन हो गया दोनों ने अपने दृढ़ निश्चय और लक्ष्य प्राप्ति को लेकर काफी मेहनत कर मुकाम हासिल की है। दोनों भाई बहन कक्षा पहली से 12वीं तक के हर कक्षा में दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी तरह कुमारी चित्रलेखा वर्ग 2 की शासकीय शिक्षिका है, दोनों भाई बहन के सिलेक्शन से क्षेत्र में खुशी की लहर है। बता दे कि रोहन खांडे के चाचा नरेश खंडे जांजगीर में पुलिस आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं,दोनो भाई बहन अपने पापा हमेशा खांडे और चाचा नरेश खांडे को अपना प्रेणास्रोत मानते है पिछले 3 साल पहले रोहन खांडे का बिजली विभाग में लाईमेन में सलेक्शन हुआ था तो उनके पापा और चाचा ने कहा की आप दोनों भाई बहन को बड़े अधिकारी के रूप में देखना चाहते हैं आप दोनों खूब पढ़ाई में मेहनत करो सफलता अवश्य मिलेगा और आज माता पिता चाचा बड़े भैया सब का सपना पूरा हुआ भाई रोहन खांडे और बहन चित्ररेखा खांडे ने सपना पूरा किया। जो अन्य युवाओं को जीवन में लक्ष्य प्राप्ति को लेकर प्रेरणा देगा।