बिजली के बार बार बन्द होने से कसौंदी और मौहाडीह के ग्रामीण हैं परेशान,, कर सकते हैं बिजली ऑफिस का घेराव,,

बिजली के बार बार बन्द होने से कसौंदी और मौहाडीह के ग्रामीण हैं परेशान,, कर सकते हैं बिजली ऑफिस नवागढ़ का घेराव,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट अभिनय सिंह। जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कसौंदी में बिजली के बार बार बंद होने से ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान हैं। और वही कसौंदी का आश्रित ग्राम मौहाडीह के ग्रामीणों में भी काफी आक्रोस हैं। रात होते ही पूरे गांव में बिजली हाफ हो जाता हैं और ज्यादा लोड बढ़ने पर बिजली भी चला जाता हैं,धुरकोट सब स्टेशन से बिजली की सप्लाई होती हैं लेकिन खेतो के बीच से 11 केवी का सप्लाई पहुँचा हैं, और छोटी मोटी भी फाल्ट आता हैं तो धुरकोट से बिजली की सप्लाई बंद कर दिया जाता हैं। ग्रामीणों को बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। लेकिन परेशान ग्रामीणों ने जिम्मेदार आधकरी से बात की तो कोई संतोष जनक जवाब नही आया,अब ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग का घेराव और कलेक्टर से शिकायत करने का योजना बन रहा हैं।