शराब-गांजा पीने के लिए 500 रूपये की मांग, इंकार करने पर मारपीट

रायपुर। शराब पीने के नाम पर पैसा की मांग करने वाले आरोपी मयंक तिवारी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में। थाना आजाद चौक का मामला। प्रार्थी पप्पू ढीमर पिता रमेश ढीमर उम्र 28 साल निवासी मां अम्बे भंडार के सामने खपराभटठी थाना आजाद चौक रायपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.09.2025 के दोपहर 12.00 बजे अपने मोटर सायकल को बनाने जा रहा था कि कारी तालाब के सामने रोड मे पहुच कर खडा था कि उसी समय मयंक तिवारी आया और उसे शराब, गांजा पीने के लिये 500 रूपये की मांग किया मना किया तो काफी उग्र होकर मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करते हुवे जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया। प्रार्थी की रिपोट पर थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 284/25 धारा 119(1),296,351(2),115(2) क्चहृस् कायम कर विवेचना में लिया गया । थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मयंक तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 26 वर्ष पता खपरा भट्टी आमापारा आजाद चौक जिला रायपुर को दिनांक 21/09/25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।