2 सितम्बर को झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से गर्भवती महिला की हुई थी मौत,,अभी तक कोई कार्यवाही नही,,
जिले में झोलाछाप डॉक्टर पर नहीं हैं अंकुश,,अधिकारी मामले को ले देकर कर लेते हैं निपटारा,,

2 सितम्बर को झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से गर्भवती महिला की हुई थी मौत,,अभी तक कोई कार्यवाही नही,,
जिले में झोलाछाप डॉक्टर पर नहीं हैं अंकुश,,अधिकारी मामले को ले देकर कर लेते हैं निपटारा,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिरागढ़ का हैं। जहाँ बीमारी को लेकर महिला झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के पास गई और बंगाली डॉक्टर ने ऐसा क्या इंजेक्शन और दवा दिया कि कुछ देर बाद हो गई मौत,, मृतक महिला का नाम रूखमणी कश्यप और पति सहदेव कश्यप निवासी टुरी हिरागढ़ के है महिला के पेट मे 4 माह का नवजात शिशु पल रहा था।मृतक महिला का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार झोलाछाप बंगाली डॉक्टर पिछले लगभग 30 वर्षो से ग्राम सिंउड में जमा हुआ हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से इसके ऊपर आज तक कोई कार्यवाही नही हो सका,लोगो के द्वारा बताया जा रहा हैं कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगो से लेनदेन कर निपटारा कर लेते हैं, और इसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भुगतना पड़ता हैं। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी भी है जिले मौजूद जो कि अपने ही ख़ुर्शी बचाने में लगी हुई है तो ऐसे फर्जी और अवैध क्लिनिक संचालन कर रहे झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के ऊपर क्यो होगा कार्यवाही,मामला 2 सितंबर 2024 है जहाँ अभी तक बंगाली डॉक्टर क्षेत्र के मरीजों की जान खोखिम में डालकर खुलेआम धड़ल्ले अपना कारोबार कर रहा हैं,,जब हमारे k news24 chhattisgarh की टीम ने क्षेत्रीय थाना प्रभारी से बात किया तो पता चला मामला 2 सितंबर की है और पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उस फर्जी बंगाली डॉक्टर के ऊपर कार्यवाही किया जाएगा कहते हुए काल कट कर दिए,,लेकिन अभी भी बंगाली डॉक्टर के द्वारा मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं,, इसका जिम्मेदार कौन,,