कोसमंदा के भाजपा कार्यकर्ता बिजली की समस्या को लेकर विद्युत विभाग कार्यपालन अभियंता को सौंपा ज्ञापन दिया चक्काजाम की चेतावनी,,

कोसमंदा के भाजपा कार्यकर्ता बिजली की समस्या को लेकर विद्युत विभाग कार्यपालन अभियंता को सौंपा ज्ञापन
दिया चक्काजाम की चेतावनी
जांजगीर चाम्पा। विदित हो की ग्राम कोसमंदा विकासखंड बलौदा का दूसरा बड़ा पंचायत है जहा की जनसंख्या लगभग 15 हजार है,और नगर पंचायत बनने की प्रक्रियाधीन है,जहा के निवासी पिछले पांच साल से विद्युत की विकराल समस्या से जूझ रहे है ग्रामीणों की इस समस्या को ध्यान में रखकर पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने अपने कार्यकाल में कोटाडाबरी विद्युत सबस्टेशन से चालू करवाया था जो लगातार पांच साल तक ठीक चला उसके बाद एक उद्योगपति को उद्योग चलाने के कोसमंदा की आपूर्ति बंद कर दिया और फिर से यथावत सारा गांव सबस्टेशन जोड़ दिया जहा हवा की हल्का झोंका आया लाईट बंद कर दिया जाता है और ये समस्या कोई नई नही है लाइन खराब होने पर स्वयं ग्राम वासी आधी रात को विद्युत कर्मी का सहायता के लिए पेट्रोलिंग पर जाते है एक दिन तो भाजपा नेता हरीश राठौर को लाइन पेट्रोलिंग दौरान एक बिच्छू ने काट लिया इस तरह से ग्रामवासी अपनी जान जोखिम में डालकर फाल्ट खोजते हैं जनप्रतिनिधियों ने ग्राम की समस्या को अवगत कराया पर आला विद्युत विभाग के अधिकारी केवल देखवा लेता हूं यही जवाब पिछले पांच साल से अधिकारी बोल रहे है जनप्रतिधियो के फोन काल कोई रिस्पांस नहीं मिला अंततः अब ग्रामवासी और भाजपा कार्यकर्ता एक जुट हो कर विद्युत विभाग और सब डिस्ट्रिक्ट में अल्टीमेटम दिया गया है की 17 जून तक कोसमंदा की बिजली कोटाडाबरी से बहाल नहीं किया तो 18 जून को कोसमंदा एनएच मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करने की चेतावनी दिया गया है,अब देखना होगा कि बिजली आपूर्ति कोटाडाबरी से बहाल करते है या ग्राम वासी को विद्युत विभाग चक्का जाम की मौन सहमति देती है।
वर्सन
पी.सी.महानंदा डी.ई.चाम्पा
मैं अभी मीटिंग में हूं कोई जानकारी नहीं दे सकता