
मां मनका दाई मंदिर मे 9 से जगमग होंगे दीप प्रज्ज्वलित,,,
सक्ति – जैजैपुर। भोथिया तहसील में विराजित मां मईनका दाई मंदिर मे चैत्र नवरात्रि का पर्व 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। मां मईनका दाई मंदिर विषेश पुजा अर्चना की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है,अचंल के प्रसिद्ध मां मईनका दाई मंदिर मे आस्था एवं विश्वास का यह पर्व विशेष होगा। मां मईनका दाई मंदिर प्रबंधन समिति ने चैत्र नवरात्रि पर्व पर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होगे। मां मईनका दाई विकास समिति द्वारा तेल ज्योति 751 रुपये एंव घृत ज्योति 1151रुपये निर्धारित किया गया है,इसके साथ ही मंदिर परिसर में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, साथ में मां मईनका दाई विकास समिति द्वारा विराट मेला मंदिर महोत्सव में टूरिंग टॉकिज,होटल, मीना बाजार, सर्कस,झुला, सिनेमा आदि की तैयारियां आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को लेकर मां मईनका दाई विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी भोथिया जुटे हुए है।