जांजगीर चांपा। जिले के किसानो के खातों में पैसे आने के बाद अब किसान बैंको के बाहर लंबी कतार पर अपने पैसे निकालने के लिए खड़े हैं। वहीं जिला सहकारी बैंक ने जो एटीएम कार्ड अवांटित किए थे, वह भी काम नहीं कर रहा है। इस वजह से किसान काफी परेशान हैं। इसी तरह का नजारा बलौदा के जिला सहकारी बैंक में देखने को मिला जहां लोग सुबह से सैकड़ो की तादात में रुपए निकालने के लिए बैंक पहुंचे हुए हैं। जहां अव्यवस्था साफ तौर पर नजर आ रही है। जिससे किसानों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बैंक में नगदी नहीं मिलने से किसान बैंक के अंदर लंबी कतार में बैठे हुए नजर आए। साथ ही बैंक परिसर के मुख्य गेट के बाहर बड़ी तादात में लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए भी नजर आ रहे हैं और एक-एक करके बैंक में प्रवेश कर रहे हैं। बैंक पहुंचे किसानों ने बताया कि बैंक के मैनेजर ही गायब है इस वजह से और ज्यादा अव्यवस्था होने लगी है लिहाजा उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है जिससे वह इस तपती धूप में लाइन में खड़े हुए हैं।

KRISHNA TANDAN
editor in chief
Email - knews24chhattisgarh@gmail.com
Mob - 6266680046,9407997570
Address - housing bord colony HIG-ll/DD-141, janjgir
District - janjgir champa (C.G.)
Back to top button
error: Content is protected !!