स्नेक मेंन मितेन्द्र ने घर में घुसे कोबरा सांप को रेस्क्यू कर निकाला बाहर, सुरक्षित जंगल मे छोड़ा,,

स्नेक मेंन मितेन्द्र ने घर में घुसे कोबरा सांप को रेस्क्यू कर निकाला बाहर, सुरक्षित जंगल मे छोड़ा,
जांजगीर चांपा।संवाददाता-कृष्णा टंडन। जिले के बलौदा ब्लाक के कुलीपोटा गांव में शुक्रवार को सुबह एक घर में कोबरा सांप घुस गया था। सांप पर घरवालों की नजर पड़ी तब अफरा- तफरी का माहौल हो गया था। डरे- सहमे परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। इसके बाद घटना की सूचना वन विभाग में दी गयी गई, फिर मौके पर वन विभाग के टीम के स्नेक रेस्क्यू एक्सपर्ट मितेन्द्र शुक्ला अपने सहयोगी के साथ कुलिपोटा गांव पहुंचे एवं आधे से एक घंटे के बीच जाल में फंसे सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल की ओर छोड़ दिया। रेस्क्यू एक्सपर्ट मितेन्द्र ने बताया कि इसके साथ ही उन्होंने अबतक 2 हजार से अधिक सांपों का रेस्क्यू का काम पूरा किया है। रेस्क्यू के दौरान वन विभाग के अन्य वनकर्मी भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कुलिपोटा गांव के निवासी बबलू पांडा नाम के व्यक्ति के घर में कोबरा सांप घुस गया था। बताया कि कोबरा वैसे भी काफी विषैला होता है। उन्होंने बताया कि विलुप्त हो रहे वन्य जीवों का संरक्षण के लिए उनके द्वारा सांपों सहित अन्य जंगली जीव- जंतुओं का रेस्क्यू किया जाता है।