भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के नामांकन रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,,,
कचहरी चौक में जनसभा को किया संबोधित,,

कचहरी चौक में जनसभा को किया संबोधित,
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के फाइनल नामांकन दाखिल करने के लिए आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, कैबिनेट मंत्री सहित कई विधायक पहुंचे हुए थे, जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया, बता दे कि जांजगीर नैला से यह नामांकन रैली कचहरी चौक के पास पहुंची, जहां सीएम ने जनसभा संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में वोट डालकर जिताने की अपील लोगों से की है, सभा के दौरान सीएम ने कांग्रेस को जमकर निशाना साधा, मीडिया के चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि जांजगीर-चांपा सहित पूरे प्रदेश में अच्छा उत्साह है सभी लोग भाजपा को जीतना चाहते हैं, पुनः पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाह रहे हैं, नामांकन रैली और जनसभा के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।