सूर्यांश बृहद कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम परसदा (परसौड़ी) में संपन्न”
"मंचासीन अतिथियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं पाठ्य पुस्तकें देकर किया सम्मानित"

जांजगीर चाम्पा। सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति द्वारा एक दिवसीय सूर्यांश बृहद कैरियर मार्गदर्शन, प्रतिभा सम्मान एवं ग्रामीण एहसास भ्रमण कार्यक्रम ग्राम परसदा (परसौड़ी) में 17 मार्च को संपन्न हुआ। बृहद कैरियर मार्गदर्शन, प्रतिभा सम्मान एवं ग्रामीण एहसास भ्रमण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बी.आर. सत्यार्थी सेवानिवृत्त अधिकारी सिंचाई विभाग थे। विशिष्ट वक्ता के तौर पर लेखा अधिकारी (कोषालय) टी.सी. रत्नाकर, राजस्व निरीक्षक रामायण प्रसाद सूर्यवंशी, देवनारायण गढ़ेवाल साइबर सेल (पुलिस विभाग) एवं रामलाल सूर्यवंशी लेखापाल (सी.एस.ई.बी.) मंचासीन थे l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बी.आर. सत्यार्थी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य का निर्धारण कर युवा अपने मंजिल को सरलता पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता टी.सी. रत्नाकर ने रोजगारपरक शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास के द्वारा लक्ष्य हासिल करने के लिए मार्गदर्शित किया। विशिष्ट वक्ता रामायण प्रसाद सूर्यवंशी ने शिक्षा के द्वारा समाज में व्याप्त नशाखोरी, रूढ़िवाद और अंधविश्वास को दूर कर वैज्ञानिकता की ओर बढ़ने हेतु जन जागृति का संदेश दिया गया l अन्य वक्ताओं ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से बेहतर कैरियर निर्माण करने हेतु युवाओं को प्रेरित किया।
कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं पाठ्य पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया गया। मार्गदर्शन कार्यक्रम में
भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ, युवक युवती एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामलाल सूर्यवंशी ने किया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि कैरियर मार्गदर्शन एवं ग्रामीण एहसास कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को मार्गदर्शित किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में तथा विज्ञापित पदों पर बेहतर प्रदर्शन कर चयनित हो सके। इसके लिए मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश धाम सिवनी (नैला) में जनवरी से निरंतर चल रहा है जिसमें पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शामिल है। इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थी अग्निवीर एवं सशस्त्र बल सहित विभिन्न प्रकार के पदों पर निरंतर चयनित हो रहे हैं।