
जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा शहर में बुधवार को चांपा पत्रकार संघ के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का होटल रीत में आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों ने खूब मौज मस्ती किया।
साथ ही विभिन्न तरह के पकवान का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम में चांपा शहर के गणमान्य लोग भी शामिल हुए। जिसमें होली से जुड़े गीतों पर पत्रकार समेत अन्य लोग झूमने के लिए मजबूर हो गए।
समारोह में हल्दी चंदन और फूलों की प्राकृतिक होली जमकर खेली गई। विभागीय अधिकारी सहित सभी ने प्राकृतिक होली की सराहना करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे और सौहर्दपूर्ण वातावरण को प्रदर्शित करता है, लेकिन देश की संस्कृति में शामिल इस पर्व को दूषित करने का भी प्रयास किया जाता है, जो उचित नहीं है। उन्होंने पत्रकारों के एकजुटता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चौथा स्तंभ का फर्ज निभाने का भी आव्हान किया। सभी ने पत्रकारों के साथ संगीत के धुन में खूब ठुमके भी लगाए।
कार्यक्रम में एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल, आरआई प्रदीप जोशी, पीआरओ जरीफ खान सहित टीम, जीतू परिहार, वरिष्ठ भाजपा नेता कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, सलीम मेमन, नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष पुरूषोत्तम शर्मा, पार्षद नागेन्द्र गुप्ता, दीपक दुबे,पंकज शुक्ला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, पार्षद संतोष जब्बल, विनोद तिवारी, शिक्षक दीपक यादव, ग्यारसी मोदी, रामू खूबवानी, भाजयुमो गिरीश मोदी, प्रकाश अग्रवाल, विशाल केडिया, हरदेव देवांगन, सिवनी सरपंच प्रतिनिधि चंद्रकुमार राठौर, चूड़ामणि राठौर, मनोज विरानी सहित सभी ने खूब सराहना की।
कार्यक्रम में पत्रकारों ने मौजूद सभी अतिथियों का चंदन, हल्दी और फूलों से स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि चांपा पत्रकार संघ ने प्राकृति होली मिलन उत्सव मनाकर आपसी भाईचारा, प्रेम और साहार्द का संदेश दिया है, जिसका सकारात्मक प्रभाव समाज में जरूर पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने गीत संगीत की धुन पर ठुमके भी लगाए। सभी ने कार्यक्रम के प्रति प्रसन्नता जाहिर की।