मानिकचौरी में सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के द्वारा किया गया सामूहिक वृक्षारोपण
सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना छत्तीसगढ़ के माध्यम से *पेड़ लगाना काम महान, एक पेड़ दस पुत्र समान

रायपुर। जिले के अभनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मानिकचौरी में आज सामूहिक वृक्षारोपण किया गया जिसमें सरपंच बुद्धेश्वर साहू जी,जनपद सदस्य भूपेन्द्र साहू पूर्व थाना प्रभारी रमेश साहू पटवारी राजेन्द्र पटेल गोविंद प्रसाद तिवारी शाला विकास समिति अध्यक्ष संतराम सोनवर्षा प्राचार्य गेंदलाल साहू मीडिल स्कूल प्रधानपाठक श्रीमती सकुन भीमगज प्रा.शाला प्रधानपाठक रोमन तारक पूर्वउपसरपंच और सूर्या फाउंडेशन दिल्ली सलाहकार निशांत अग्रवाल जी सूर्या फाउंडेशन छत्तीसगढ़ प्रमुख सनत टण्डन श्रीमती भावना साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति मीडिल स्कूल के साथ-साथ गांव की महिलाएं के द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण में 75 पेड़ लगाए गए जिसमें नीम और शीशम का पौधा रोपण किया गया यह कार्यक्रम ग्राम के धान मंडी एवं हायरसेकंडरी स्कूल परिसर में रोपण किया गया साथ ही साथ 50 पेड़ अमरूद का सभी ग्रामीणों को वितरण किया गया पर्यावरण संरक्षण के लिए सूर्या फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से वृक्षारोपण करते आ रहे हैं और इस गांव में सेवाभावी कैंप दिल्ली से प्रभावित होकर रमेश साहू ने अपने गांव के 57 एकड़ जमीन पर जो किसनो द्वारा कब्जा करते जा रहे जमीन हटाकर लगभग एक बहुत बड़ा जंगल तैयार कर चुके हैं और पिछले 4 वर्ष पहले बुद्धेश्वर साहू जी सरपंच ने भी उसके बगल साइड में बहुत सारे पौधे लगाए हैं और पूरे पौधे अभी जिंदा है और बहुत बड़ा जंगल तैयार हो गया है जिसमें हजारों जीव जंतु पक्षी का जीवन पोषण हो रहा है और गांव का वातावरण भी संरक्षित और शुद्ध वातावरण मिल रहा है इसी प्रकार हमें सभी गांव के आबादी जमीन में सामूहिक वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है ताकि आने वाले समय में हमारे पर्यावरण सुरक्षित और संरक्षित रहे जिसे शुद्ध वातावरण वायु और साथ ही साथ हमारे आबादी जमीन किसानों के हाथ कब्जा होने से बचाए जा सके हमारे वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी का साथ रहा और सभी उपस्थित अतिथि शिक्षक-शिक्षिका व ग्रामीणों अपने-अपने द्वारा एक-एक पौधारोपण किया गया जिसका देखरेख गांव के युवा साथी अपने हाथों लिए हैं जिसका रखरखाव स्वयं करेंगे जिसमें चिंताराम यादव युवराज साहू राजू विश्वकर्मा दानिराम तारक अजय कुमार साहू सागर साहू प्रेम कर्ष चेतन कुमार साहू तिलक साहू माखन निर्मलकर मनीष साहू डेमेंद्र साहू और ऐसे अनेक युवा उसमें समय-समय पर उसकी देखरेख उसकी घेराबंदी और समय-समय में पानी देकर के उसको बढ़ाएंगे साथ ही साथ इसमें सूर्या फाउंडेशन का सामूहिक वृक्षारोपण के बोर्ड भी लगाया गया है जिससे प्रभावित होकर के सभी गांव के युवा Play और किसान उत्सुकता के साथ सभी अपने गांव में वृक्षारोपण करें इस उद्देश्य से सामूहिक वृक्षारोपण किया गया है *आओ मिलकर पेड़ लगाए हरा भरा यह गॉव बनाएं