समस्त ग्राम वासियों द्वारा एवं यज्ञचार्य आचार्य अमित मिश्रा के सानिध्य मे पंच कुंडी रुद्र महायज्ञ एवं संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य रूप से निकला शोभा यात्रा

समस्त ग्राम वासियों द्वारा एवं यज्ञचार्य आचार्य अमित मिश्रा के सानिध्य मे पंच कुंडी रुद्र महायज्ञ एवं संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य रूप से निकला शोभा यात्रा
जांजगीर चाम्पा। ग्राम जवै (च) में यज्ञचार्य आचार्य अमित मिश्रा के सानिध्य में दूसरा वर्ष भव्य रूप से पंच कुंडी रूद्रमहा यज्ञ एवं संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा निकाला साथ में समस्त ग्राम वासियों द्वारा कलश यात्रा में 600 कलश यात्रा में सम्मिलित हुए एवं आसपास के सभी श्रद्धालु कर इस कलश यात्रा में सम्मिलित होकर के ग्राम भ्रमण के लिए निकले ग्राम के ठाकुर देव मन कर रही मंदिर प्रांगण होते हुए ग्राम भगवान का पूजन अर्चन करते हुए यह कलश यात्रा ग्राम ब्राह्मण में निकले साथ में बनारस हरिद्वार एवं वृंदावन अयोध्या से आए महाराज द्वारा मंत्र द्वारा भगवान का आवाहन पूजन किया गया साथ में तालाब में जा करके गंगा मैया का आवाहन कर वापस यज्ञशाला भागवत पंडाल में सभी भक्त पहुंचे श्रीमद् भागवत कथा का आचार्य आकाश शरण शास्त्री जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ इसी कड़ी में यज्ञशाला का यज्ञ आचार्य अमित मिश्रा द्वारा यज्ञ का पूजन किया गया तथा समस्त भक्त द्वारा भगवान शिव शंकर का आवाहन कर समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी के विकास का कामना किया यह भागवत 31 तारीख से प्रारंभ होकर के 6 तारीख तक का चलेगा जिसमें जितने भी भक्तगण हैं आचार्य अमित मिश्रा जी ने यह अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में आकर के कथा रसपांकर एवं यज्ञशाला का परिक्रमा कर अपने जीवन को कृतार्थ बने इस कलश यात्रा में ग्राम के उप सरपंच घनश्याम कश्यप जी ठाकुर किशोर कुमार सिंह सत्यनारायण यादव रामकुमार सेठ ठाकुर अमित सिंह दिलीप कश्यप दाताराम साहू मंगलेश साहू जगदीश साहू ठाकुर चांदी सिंह घासीराम साहू सत्येंद्र कश्यप श्रीमती शशि सिंह सावित्री कश्यप सुनैना साहू कुमारी साहू मंगलिल साहू गांव के बैग महादेव कश्यप हरदेव कश्यप पुनीत कश्यप…