Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
विधायक बालेश्वर साहू को तुमीडीह में 2146 दीपकों से तौला गया,,

विधायक बालेश्वर साहू को तुमीडीह में 2146 दीपकों से तौला गया,
सक्ती।ब्यूरो रिपोर्ट। जैजैपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम तुमीडीह (बरदुली) में विधायक 37 बालेश्वर साहू का आगमन पर ग्रामीणों में खुशी का माहोल छा गया। विधायक के द्वारा ग्राम तुमीडीह के गली गली घूम कर दिवाली की शुभकामनाएं दिया गया एवं विधायक बालेश्वर साहू जी को 2146 दीपक 74 (किलो) में तौला गया। विधायक बालेश्वर साहू ने ग्राम के पंचायत के विकाश के लिए प्रत्येक वर्ष 10 लाख रुपए का विकाश का कार्य देने का वादा किया। विधायक के भार से तौले गए दीपक को इंग्लेश कुमार अग्रिम सरपंच प्रत्याशी के द्वारा घर-घर जाकर दिया गया एवं इंग्लेश के द्वारा दीपक की तरह ग्राम पंचायत को रौशनी करने की बात किया गया एवं ग्रामीणों से दीपावली के पर में आशीर्वाद लिया गया।