बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, लालटेन-चिमनी लेकर पहुंचे विद्युत आयोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ कांग्रेस ने आज विद्युत विनियामक आयोग के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी लालटेन और चिमनी लेकर आयोग पहुंचे और जनसुनवाई के दौरान विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राज्य में बिजली दरें लगातार बढ़ रही हैं, जबकि छत्तीसगढ़ एक सरप्लस बिजली उत्पादन वाला प्रदेश है। उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बिजली विभाग की हालत बदतर हो गई है। बिजली बिल हाफ योजना, जिससे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय 65 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा था, उसे बंद कर दिया गया है। बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, लालटेन–चिमनी लेकर पहुंचे विद्युत आयोग उन्होंने यह भी बताया कि मई महीने के बिल में 7.15त्न एफपीपीएएस शुल्क जोड़ा जा रहा है, जिससे जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। पावर कंपनी के 4500 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई भी आम जनता से की जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर पहले सरकारी कार्यालयों में लगाए जाने थे, लेकिन अब तक केवल 15त्न विभागों में ही लगे हैं, जबकि आम जनता को जबरन मीटर लगवाकर परेशान किया जा रहा है। स्मार्ट मीटरों से अधिक बिल आने की भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उपाध्याय ने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी विभागों पर 1750 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है, फिर भी आम जनता का मामूली बकाया होने पर उनकी बिजली काट दी जाती है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई भी चोरी–छुपे की जा रही है, जिससे साफ है कि सरकार बिजली दर बढ़ाने के निर्णय पर पहले ही पहुंच चुकी है। प्रदर्शन में गिरीश दुबे, विकास उपाध्याय, प्रमोद चौबे, कन्हैया अग्रवाल, कुमार मेनन, आकाश तिवारी, कमलाकांत शुक्ला, सुनील बाजारी, प्रशांत ठेंगड़ी, डोमेश शर्मा, अभिषेक ठाकुर, हर्षित जायसवाल सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।