अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहुंचाया सलाखों के पीछे,,,
आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाई,,

सक्ति। जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब रखने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
दरसअल पूरा मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र के बिजराभाठा डुमरपारा गांव का है जहां एक व्यक्ति अपने कब्जे में कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए रखा हुआ था। जिसकी जानकारी होने के बाद बाराद्वार टीआई गगन बाजपेई के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से कुल 10 लीटर कच्ची शराब जप्त पुलिस ने की है, पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बेदराम खैरवार उम्र 30 वर्ष डुमरपारा निवासी होना बताया। जिसके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34/2 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पर भेजा गया है। बता दे कि थाने क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले पर नकेल कसने लगातार अभियान चलाकर इस तरह की कार्रवाई क्षेत्र में जारी है।