होली त्यौहार को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक, लोगों ने दिए विभिन्न प्रकार के सुझाव,
रंग में भंग डालने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर,

जांजगीर चांपा। जिले मे लोक सभा चुनाव के संबंध में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गए । इसको लेकर भी पुलिस ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण ध्यान में रखते हुए होली त्यौहार को लेकर चांपा थाने में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया । बैठक में एसडीएम नीरनिधी नंदेहा ,एसडीओपी यदुमणि सिदार, तहसीलदार पुलकित साहू, पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, थाना प्रभारी नरेश पटेल की मौजूदगी में हुई। उन्होंने कहा कि किसी तरह का हुड़दंग नहीं होने पाएं और न ही जबरन किसी पर रंग डालें। हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शामिल लोगों ने पर्व के दौरान आने वाली छोटी – मोटी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसके निदान की अपील की । होली पर पुलिस की टीम नियमित रूप से गश्त करेगी। चौक-चौराहों ग्रामीण इलाकों पर पुलिस टीम की निगरानी रहेगी । शांति समिति के सदस्यों से होली को जाति, रंग, धर्म, विभेद, समुदाय की नीतियों से परे सामाजिक समरसता के साथ अपने अपने गांव क्षेत्र में मनाने की बात कही गई । उन्होंने उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं शांति समिति सदस्यों से कहा कि होली को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्ना इलाकों में पुलिस द्वारा कड़ी चौकसी की जायेगी। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अविलंब थाने को सूचित करने कहा ताकि होली में हुड़दंगियों व असमाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। गावों में होली की रात्रि को 10 बजे तक ही डीजे बजाने के निर्देश दिए गए ।