ग्राम धुरकोट में सूर्यवंशी समाज के दशकर्म में मीठा भोजन को किया गया प्रतिबंध,,
ग्राम धुरकोट में सूर्यवंशी समाज का सराहनीय पहल,,

ग्राम धुरकोट में सूर्यवंशी समाज के दशकर्म में मीठा भोजन को किया गया प्रतिबंध,,
जांजगीर चाम्पा।रिपोर्ट कृष्णा सूर्यवंशी। जिले के नवागढ़ विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुरकोट में सूर्यवंशी समाज के दशकर्म में मीठा मिष्ठान को किया गया प्रतिबंधित ग्राम धुरकोट के प्रतिष्टित नागरिक अघोरी राम सूर्यवंशी का स्वर्गवास दिनांक 31 मई 2024 को देहांत हो गया था जिसका दशकर्म एवं चंदनपान 9 जून 2024 को रखा गया था जिसमे सूर्यवंशी समाज के द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करते हुए ग्राम धुरकोट में पहले बार सूर्यवंशी समाज के श्रद्धांजलि सभा मे मीठा मेवा मिष्ठान परोसने बाटने का नियम को बंद किया गया यह कार्यक्रम में लगभग पंद्रह सौ लोग जिले व प्रदेश से सामिल हुए सभी सामाजिक ब्यक्तियों ने मिष्ठान का सार्वजनिक रूप से बहिस्कार किया गया,तथा इस नेक पहल की सूर्यवंशी व अन्य समाज के लोगो ने भी सराहना किया।