बलात्कार के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,, भेजा जेल,,इस मामले में दो आरक्षक भी सस्पेंड,,
थाना से चकमा देकर हुआ था फरार पुलिस ने उसके गांव में ही आरोपी को पकड़ा,,

बलात्कार के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,, भेजा जेल,,इस मामले में दो आरक्षक भी सस्पेंड,,
थाना से चकमा देकर हुआ था फरार पुलिस ने उसके गांव में ही आरोपी को पकड़ा,,
जांजगीर चाम्पा। संवाददाता-कृष्णा टंडन। जिले के बम्हनीडीह थाना में 19 सितम्बर को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात ब्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बम्हनीडीह मे अपराध क्रं. 70/24 धारा 137(2) BNS कायम कर विवेचना मे लिया गया था। नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अपहृता को रायपुर से आरोपी रमेश सिदार के कब्जे से बरामद किया, अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जो आरोपी रमेश सिदार द्वारा शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करना बताये जाने पर प्रकरण में धारा 87,64(2)(ड) BNS 04,06 पाक्सो जोडी गई है। आरोपी रमेश सिदार जो पुलिस को चकमा देकर दिनांक 19 सितम्बर को भाग गया था। जिसके विरूद्व पृथक से थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 81/2024 धारा 262 BNS पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था कि इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी अपने घर गांव कचंदा में छुपा है की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही कर आरोपी रमेश सिंदार को पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जूर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21.09.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही में निरी. दिनेश कुमार यादव थाना प्रभारी बम्हनीडीह, सउनि. सुनील टैगोर , प्र.आर. सुनील सिंह, मिलन राठौर, यशवंत वर्मा, आरक्षक पुनेश्वर आजाद, सचेन्द्र साहू एवं समस्त थाना स्टाप का विशेष येागदन रहा।