बिलासपुर संभाग

मामूली विवाद पर चाकू चलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

बिलासपुर। पैसा लेनदेन की मामूली विवाद पर एक युवक को चाकू से मारकर गंभीर चोंट पहुंचाने वाले 2 बदमाशों को पुिलस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमन द्विवेदी पिता अष्वनी कुमार द्विवेदी उम्र 25 वर्ष निवासी जुगल पैलेस के पास अषोक नगर सरकण्डा का दिनांक 14.04.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका सुबह करीब 10.30 बजे इसका दोस्त श्रीधर शुक्ला ने फोन कर बोला कि नंदेष्वर मंदिर के पास आ जाओ पंकज दुबे के साथ तुम्हारा पैसों का लेनदेन का हिसाब बराबर हो जायेगा। जिससे वह नंदेष्वर मंदिर के पास पहुंचा जहां श्रीधर शुक्ला मिला कुछ देर में अंषु लोहारी उर्फ अंषु, पंकज दुबे, गौरव लोग बारी-बारी आये और पंकज शुक्ला बोला कि तुम्हारा कोई पैसा नहीं लग रहा है, तुम बार-बार पैसा क्यों मांगते हो कहते हुये अष्लील गाली गलौच करने लगा जिसे मना करने पर हाथ मुक्का एवं चूड़ा से मारपीट करने लगे बीच बचाव करने गन्ना रस दुकान वाला साहिद शेख आया तो उसके साथ भी मारपीट किये इसी बीच आयुष उर्फ अंषु अपने पास रखे बटनदार चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये हैं। प्रार्थी के उक्त सूचना पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान आहतों का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया जिसमें गंभीर चोंट होना पाये जाने पर धारा 118(1) बीएनएस जोड़ा गया एवं घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा आरोपियों के विरूद्ध शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के दिशा निर्देशन एवं नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी आयुष वाल्मिकी उर्फ अंषु एवं अमर सोनी उर्फ सोनू को घेराबंदी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किये, जिन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!