रायपुर

रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव : 10वें चरण की गिनती के बाद भाजपा 20629 मतों से आगे

रायपुर ।  बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी की तरफ से इस सीट पर सुनील सोनी उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से आकाश शर्मा कैंडिडेट है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में वोटों की गिनती कुल 19 राउंड में पूरी होगी. मतगणना कार्य के लिए कुल 14 टेबल पर गिनती हो रही है. इसके अलावा पोस्टल बैलट की गिनती के लिए अलग से एक काउंटर लगाया गया. इस टेबल पर पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई, उसके बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की काउंटिंग की प्रक्रिया होगी। मतगणना कार्य कराने के लिए दो सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अफसरों को भी नियुक्ति किया गया है. मतगणना केंद्र पर बनाए गए 14 टेबलों में से प्रत्येक पर काउंटिंग सुपरवाइजर की नियुक्ति है. इसके अलावा काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती है. ये सभी वोटों की गिनती के कार्य में लगे हुए हैं. मतगणना कार्य को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती है। समाचार लिखे जाने तक दसवें चरण में वोटों की गिनती के बाद जहां बीजेपी: 42667 मतों पर थी तो वहीं कांग्रेस: 22038 मत पर थी, इस तरह भाजपा को कुल 20629 मतों की बढ़त मिली हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!