ब्रेकिंग न्यूज़
सर्चिंग में निकले जवान आईईडी की चपेट में आकर घायल

नारायणपुर । जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज सुबह एक सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए। यह घटना अबूझमाड़ के कच्चापाल तोके मार्ग पर हुई, जहां जवान जंगल में सर्चिंग कर रहे थे। घायल जवानों को तुरंत जिला अस्पताल लाया जा रहा है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी की चपेट में आने से दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैँ। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलों में आईईडी बम लगाया था। सुरक्षा बलों का मानना है कि नक्सलियों ने इस क्षेत्र में अपने छुपे हुए ठिकानों को सुरक्षा बलों से बचाने के लिए आईईडी प्लांट किया था। आज सुबह सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों का सामना इन विस्फोटकों से हो गया।