छत्तीसगढ़
गुरु घासीदास जयंती समिति नरियरा को दिया सप्रेम भेंट

सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नारियरा में कबीर रात्रे और शिवांश रात्रे (दो सगे भाई) पिता किशन रात्रे के द्वारा गुरु घासीदास जयंती आयोजक समिति को 5 हजार रुपए नगद सहयोग राशि प्रदान किए।