ब्रेकिंग न्यूज़

कनाडा की सबसे बड़ी चोरी का आरोपी चंडीगढ़ में, 173 करोड़ रुपये का सोना चुराया था

चंडीगढ़ । कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी का मुख्य आरोपी सिमरन प्रीत पनेसर चंडीगढ़ में एक किराए के घर में रह रहा है। पनेसर एयर कनाडा एयरलाइन का पूर्व मैनेजर है और कनाडा में करीब 173 करोड़ रुपये की चोरी में शामिल रहा है। पनेसर चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में अपनी पत्नी के साथ रह रहा है और पारिवारिक कारोबार संभाल रहा है। कनाडा ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है। रिपोर्ट के मुताबकि, अप्रैल 2023 में टोरंटो के पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल से 400 किलोग्राम की 6,600 सोने की छड़ें और लगभग 2.5 मिलियन डॉलर की विदेशी मुद्रा चोरी हो गई थी। यह सामान स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से एक विमान में आया था और कार्गो में आते ही कुछ ही घंटों के भीतर गायब कर दिया गया था। इस पूरी वारदात में पनेसर समेत 9 आरोपी शामिल थे। सूत्रों ने कनाडा की पील क्षेत्रीय पुलिस के दस्तावेजों के हवाले से बताया है कि मामले पर बीते एक साल से 20 अधिकारियों की टीम जांच में जुटी है। टीम ने कई लोगों से पूछताछ की, रिकॉर्ड खंगाले और सीसीटीवी कैमरों से फुटेज जुटाई। जिस ट्रक में सोना था उसके 28 किलोमीटर के सफर और कार्गो टर्मिनल के पूरे वीडियो फुटेज जांचे गए, जिसमें टीम को 4 हफ्ते लगे। जांच अभी भी जारी है। पनेसर ने अपने वकीलों के माध्यम से पुलिस से कहा था कि वो आत्मसमर्पण करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि वो पनेसर के वकीलों के संपर्क में हैं और आत्मसमर्पण को लेकर चर्चा कर रहे हैं। पनेसर के वकील ग्रेग लाफोंटेन ने जून 2024 में कहा था कि वह कनाडाई न्याय प्रणाली में पूरा विश्वास रखते हैं और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कनाडा लौटने की तैयारी कर रहे हैं। मामले में पनेसर के अलावा परमपाल सुद्धू, अर्सलान चौधरी, अर्चित ग्रोवर, अमित जलोटा, प्रसथ परमलिंगम, अली रजा, किंग-मैकलीन और अम्माद चौधरी भी आरोपी हैं। इनमें से अमित, परमपाल, प्रसथ, अली और अम्माद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का मानना है कि लूट का सोने का एक बड़ा हिस्सा विदेशों में बेच दिया गया और बाकी को पिघलाकर आभूषण और दूसरी वस्तुएं बना दी गईं। पुलिस ने 77 लाख रुपये कीमत के सोने के कंगन बरामद किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!