सभी मत का मूल्य एक समान, युवा निर्भीक होकर करें मतदान- प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी
मतदाता जागरूकता शपथ दिलाकर बतौली महाविद्यालय में किया गया विद्यार्थियों को जागरूक

“मानव श्रृंखला बनाकर कर विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प”
सरगुजा। ब्यूरो रिपोर्ट। बतौली – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सरगुजा के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत 01 मई 2024 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाविद्यालय बतौली (सरगुजा) में किया गया। महाविद्यालय में स्वीप के नोडल प्राध्यापक प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि- सभी मत का मूल्य एक समान है। सभी युवा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। युवाओं को बिना किसी प्रलोभन और डर, भय के अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मत देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. तारा सिंह मरावी ने विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण में 07 मई को अधिक से अधिक मतदान कर युवाओं को लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक प्रो. बलराम चंद्राकर ने विद्यार्थियों मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य बी. आर. भगत के मार्गदर्शन में प्रो. तारा सिंह, प्रो. बलराम चंद्राकर, प्रो. जिभियन खेस, प्रो. सुभागी भगत एवं प्रो. मधुलिका तिग्गा के साथ स्वीप के कैंपस एंबेसडर सर्वेश्वर प्रजापति एवं सुमत्री तिग्गा का कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्वीप के नोडल प्राध्यापक प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के साथ अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।