सुदर्शन की निजी भूमि में दबंगईयों के द्वारा गाड़ दिया गया बिजली खंभा मना करने पर दे रहे हैं धमकी,,कलेक्टर एसपी से की गई शिकायत,,

सुदर्शन की निजी भूमि में दबंगईयों के द्वारा गाड़ दिया गया बिजली खंभा मना करने पर दे रहे हैं धमकी,,कलेक्टर एसपी से की गई शिकायत,,
जांजगीर चाम्पा। सारागांव के निजी व्यक्तियों की मनमानी से इन दिनों एक किसान कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। दरअसल, निजी व्यक्तियों ने किसान से बिना अनुमति लिए उसकी खेती की जमीन पर बिजली के खंभे गाड़ दिए गए। इससे किसान खेती का कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खंभों को हटाने के लिए किसान द्वारा कलेक्टर साहब को शिकायत किये जाने के बाद भी अब तक खंभों को नहीं हटाया गया है और न ही किसी प्रकार के कोई अधिकारी अभी तक जाँच करने आये है। सुदर्शन ताम्रकर ने कलेक्टर साहब से गुहार लगाया है कि सारागांव के तीन व्यक्ति सूरज,अनिल,और बजरंग लाल सूर्यवंशी के द्वारा आये दिन धमकी और मारपीट करने के लिए उतारू हो जाते है।