नई दिल्ली
पंजाब समेत चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, लुधियाना में इस तारीख को होगी वोटिंग

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने आज, रविवार को चार राज्यों – गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इन सभी सीटों पर 19 जून को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 जून को की जाएगी। यह उपचुनाव उन सीटों पर कराए जा रहे हैं जो विधायकों के इस्तीफे या निधन के कारण खाली हो गई थीं। जिन पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे।